चकिया: नहर में उतराई मिली युवक की लाश, ग्रामीणों के सूचना पर पहुंची पुलिस, पहचान में जुटी
चकिया, चंदौली। तहसील क्षेत्र के शहाबगंज ब्लाक अंतर्गत पालपुर गांव के समीप लतीफशाह लेफ्ट नहर में अज्ञात युवक का पानी में उतराया हुआ मिला। मौके पर पहुंची ।
सुबह नहर की तरफ गए स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पानी में बहते हुए शव को देखने के बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को नहर से निकलवा कर मृतक के पहचान में जुट गई है। वहीं घटना को लेकर मौके पर आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि लतीफ शाह लेफ्ट नहर में किसी अज्ञात युवक का शव बहता हुआ शहाबगंज विकासखंड के पालपुर ग्राम के समीप स्थानीय लोगों द्वारा देखा गया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे हुए थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग ने डेड बॉडी को नहर से निकलवा कर आवश्यक विधि कार्यवाही करते हुए मृतक के पहचान के प्रयास में जुटी हुई है।
Related posts:
चकियाः मंदिर में फिर से स्थापित हुई मां कोट भगवती, निकाला गया जुलूस, सुरक्षा का रहा पुख्ता इंतजाम......
आप मेरी शादी करना चाहते हो, मैं पढ़कर कुछ बनाना चाहती थी.....इसलिए दे रही हूं जान, आप भी जाने यह रहा...
कोरोना काल में नदी में बहाए जा रहे शव, कुत्तों का बन रहे निवाला, जानिये शवों को नदी में बहाने की वजह...