पांच मोटरसाइकिल के साथ तीन चोर गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
कोतवाल ने चोरी हुए वाहन स्वामियों को दिया था भरोसा
वाहन स्वामी छोड़ चुका था उम्मीद, सूचना मिलते ही खिला चेहरा
चकिया, चंदौली। स्थानीय थाना क्षेत्र के छित्तमपुर काली माता मन्दिर के पास से शनिवार को कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए चोरी की पांच मोटर साइकिल के साथ तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्तो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया।
शनिवार की दोपहर स्थानीय कोतवाली में पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पकड़े गए अभियुक्तों को पुछताछ किया गया। सीओ ने बताया कि थाना स्थानीय पर एक वादी द्वारा तहरीर दी गई कि उसके घर पर खड़ी मोटर साइकिल चोरी हो गई। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर दबिश दी जा रही थी कि अलग अलग जगहों से तीन चोरी की मोटर साइकिल को तीन अभियुक्तो प्रदीप कुमार पुत्र राकेश राम, प्रदीप राय पुत्र हीरा व छांगुर राय पुत्र स्व० बिहारी राय निवासी थाना चैनपुर जिला भभुआ कैमूर बिहार के साथ बरामद कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।
पुलिस से पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग सामूहिक रूप से चकिया, इलिया व बिहार के जनपदों से वाहनो को चुरा कर छांगुर के टेंट हाउस छित्तमपुर चकिया मे इकट्ठा करते हैं जब हम लोगो के पास ज्यादा मोटर साइकिलें इकट्ठा हो जाती है तो चोरी की गई वाहन के नम्बर प्लेट को हटा देते हैं तथा इंजन नं. व चेसिस नं. को भी खुरच देते हैं तथा बाद मे फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर खरीदने वाले ग्राहक को खोजकर दो – दो , चार – चार करके ले जाकर बिहार व अन्य जनपदो मे बेच देते हैं तथा इससे जो भी पैसा प्राप्त होता है हमलोग आपस मे बराबर बराबर बाँट लेते हैं।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार, उ.नि. दिनेशचन्द्र पटेल, उ.नि. अवधेश यादव, हे.का. जलभरत यादव, हे.का. दीपचन्द्र गिरी, का. प्रभात यादव, का. रमेश कुमार शामिल रहे।