चंद्रप्रभा बांध पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों और किसानों के बीच बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें किसान अधिकारियों से कह रहे हैं कि जिले में पानी की समस्या है और आप लोग पिकनिक मना रहे हैं। इससे नाराज एक्सईएन मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद विभाग की किरकिरी हो रही है।
किसान यूनियन के अध्यक्ष वीरेंद्र पाल एडवोकेट ने बताया कि रविवार को चंद्रप्रभा बांध पर सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता और एक्सईएन समेत कई अधिकारी पिकनिक मना रहे थे। उसी समय क्षेत्र के किसान चंद्रप्रभा बांध से बेवजह पानी बहाने और रिसाव की समस्या को लेकर अधिकारियों से बातचीत करने पहुंचे। सवाल पूछने पर एक्सईएन सर्वेश चंद्र सिन्हा भड़क गए और किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देने लगे। किसानों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वहीं, किसान शेषनाथ पांडेय ने कहा कि किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया गया है। रामकृत सिंह, देशराज, जुबैर, अरुण दुबे आदि किसानों ने बताया कि चंद्रप्रभा बांध से बिना समय के पानी छोड़ा जा रहा है। आगे चलकर किसानों को रोपाई के समय पानी नहीं मिल पाएगा। वहीं, करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी बांध का रिसाव बंद नहीं हो पाया