चंदौलीः आयोग द्वारा पहली बार जारी की गई सुविधा के तहत मान्यता प्राप्त पत्रकार ने किया पोस्टल बैलेट से मतदान…..एक जून को होने वाले लोकतंत्र के उत्सव में सभी को भाग लेने का किया अपील…….जिले के एक मात्र पत्रकार ने इस सुविधा के तहत किया मतदान…….
निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को पोस्टल बैलेट के द्वारा मतदान सुविधा का दिया गया लाभ
मान्यता प्राप्त पत्रकारों में प्रशांत कुमार ने आवेदन कर पोस्टल बैलेट से किया मतदान
मतदान के पश्चात उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे को धन्यवाद ज्ञापित किया
चंदौली। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत निर्वाचन आयोग द्वारा ऐसे मतदाता जो आवश्यक सेवाओं में लगे है उनके लिए डाक मतपत्र द्वारा मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में पहली बार निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को इसेंसियल सर्विस में नोटिफाई किया गया है।
इस क्रम शुक्रवार को जनपद के शासन द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों में प्रशांत कुमार जिला संवाददाता भारत एकता टाइम्स द्वारा आवेदन कर जनपद स्थित मेडिकल कॉलेज के परिसर में बने फैसिलिटेशन सेंटर पर पोस्टल बैलेट के द्वारा मतदान किया गया। मतदान के उपरांत प्रशांत कुमार ने इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी. फुंडे को धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं प्रशांत कुमार ने कहा कि लोकतंत्र के मजबूती के लिए मतदान जरुरी है।
सभी जनपदवासी एक जून को होने वाले लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेकर शतप्रतिशत मतदान करें। मतदान ही एक ऐसी ताकत है जो पांच वर्ष में एक बार मिलता है। इस सुनहरे अवसर को कभी जाने मत दीजिए। सुबह-सुबह अपने क्षेत्र के बूथों पर पहुंचकर मतदान कर लोकतंत्र की मजबूती के लिए सहभागी बने। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी प्रवीण मालवीय का भी धन्यवाद किया।