चकिया/सोनभद्रः अटकलों पर लगा विराम, अफवाहों को नहीं मिल पाई गति, सपा उम्मीदवार पूर्व सांसद का पर्चा जांच में पाया गया वैध……. सपा नेता व पूर्व विधायक का भी परचा वैध, देखना है कि कौन लेता है पर्चा वापस…… सोनूू निगम, सपा, बसपा, अपना दल सहित कुल 14 उम्मीदवारों का पर्चा वैध……
चकिया/सोनभद्र। 14 मई तक सातवें चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों ने सांसद बनने के लिए अपनी-अपनी उम्मीदवारी नामांकन फार्म भरा। नामांकन पत्रों की जांच किया गया। जिसमें कुल 14 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाये गये।
मंगलवार को पूर्व सांसद व सपा प्रत्याशी छोटे लाल खरवार के नामांकन पत्र को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त थी। पर्चा खारिज होने की भी अफवाहें उड़ाई जा रही थी। नामांकन पत्रों की जांच में सपा उम्मीदवार छोटे लाल खरवार का पर्चा वैध पाया गया।
इसी अटकलों के बीच चकिया के पूर्व विधायक व सपा नेता जितेन्द्र कुमार एडवोकेट ने निर्दल के रुप में नामांकन किया था। पूर्व सांसद का परचा वैध होते ही अटकलों पर विराम लग गया। अब देखना है कि पूर्व विधायक सपा नेता जितेन्द्र कुमार निर्दल में किये गये नामांकन पत्र को वापस लेते हैं या फिर चुनाव लड़ते हैं। वहीं सोनू निगम का भी पर्चा वैध पाया गया। बतादें कि सपा, बसपा, अपना दल का कुल 14 पर्चा वैध पाया गया।