बेटे ने मां को मार डाला: शराब के लिए रुपये न देने पर घोंटा गला, बेटी छुड़ाकर अस्पताल ले गई… नहीं बची जान…..
पीलीभीत। पीलीभीत के बीसलपुर में पुलिस ने मोहल्ला बख्तावरलाल में शनिवार की शाम हुई वृद्धा की हत्या के आरोपी उसके पुत्र का रविवार को चालान कर दिया। न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया। जेल जाते वक्त आरोपी के चेहरे अपनी मां की हत्या करने का कोई मलाल नहीं दिखा।
मोहल्ला निवासी बंदू देवी (55) पत्नी रघुवीर शरण की शनिवार की शाम उनके घर में ही हत्या हो गई थी। बिंदू की पुत्री रचना देवी ने कोतवाली में सगे भाई ब्रजेश उर्फ सागर पर मां की जहर देकर और गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। इस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली।
पुलिस ने शनिवार को ही आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पुलिस के सामने ही सिगरेट पी रहा था। इससे लग रहा था कि उसे मां की हत्या का कोई गम नहीं है। पुलिस ने रविवार को आरोपी का चालान कर दिया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया।