मलवां (फतेहपुर) लखनऊ , पूर्वांचल पोस्ट । दोस्त के बड़े भाई की शादी की वर्षगांठ में गए युवक की डीजे में डांस करते समय बिजली करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे की खबर स्वजन को मिली तो वह बेहाल रहे।
मलवां थाने के बेनीपुर मजरे सरांय शहजादा गांव में रहने वाले रमेश पटेल के 26 वर्षीय पुत्र छोटू उर्फ छोटेलाल के दोस्त धीरज निवासी करसवां के बड़े भाई नीरज के शादी की वर्षगांठ मंगलवार को थी। जिस पर देर शाम छोटू कार्यक्रम में शामिल होने गया था।
बताते हैं कि देर रात डीजे में डांस करते समय वह बिजली के कटे तार की चपेट में आकर गिर गया। जिससे खलबली मच गई। बेहोशी की हालत में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने छोटू उर्फ छोटेलाल को मृत घोषित कर दिया।
हादसे से दिवंगत की मां जनकदुलारी, बहन अंकिता, भाई दीपू, अमित रो-रोकर बेहाल रहे। दिवंगत के पिता ने बताया कि छोटू उनके साथ किसानी करता था।