BJP की महिला विधायक के आवास से किशोरी लापता, परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार……
पटना। भाजपा की महिला विधायक डॉ. निक्की हेम्ब्रम के आवास से 16 वर्षीय किशोरी रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गई।
इस बाबत किशोरी के मामा अनिल मरांडी ने सचिवालय थाने में प्राथमिकी कराई है। थानेदार विनोद राम ने बताया कि अपहरण की प्राथमिकी कर किशोरी की खोज की जा रही है।
विधायक के आवास पर रहती थी किशोरी
विधायक डॉ. निक्की हेम्ब्रम के आवास आर ब्लॉक स्थित न्यू फैमिली टाइप नंबर चार में है। देवघर (झारखंड) के जसीडीह थानांतर्गत बदलाडीह निवासी देना हास्दा की 16 वर्षीय पुत्री सुषमा हास्दा विधायक के आवास पर रहती थी।
15 अप्रैल को यहां गई थी किशोरी
उसके मामा अनिल मरांडी बांका जिले के जयपुर चरकापाधर के रहने वाले हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि विधायक के आवास पर उनका आना-जाना रहता है। 15 अप्रैल को विधायक हनुमान नगर स्थित बैंक की शाखा में गई थीं।
दोपहर में वहां से लौट कर आईं तो सुषमा आवास पर नहीं मिली। उन्होंने देखा कि आवास का पिछला दरवाजा खुला है। अनिल ने पुलिस से सुषमा की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।
Related posts:
बिहार में ज्योति मौर्या पार्ट-2, पति ने मजदूरी कर पढ़ाया, शिक्षिका बनते ही हेडमास्टर के साथ फरार हुई...
शादी मंडप से सीधे परीक्षा केंद्र पहुंची थी दुल्हन, सिर्फ नौ मिनट लेट ने बिगाड़ दिया खेल, लगाती रह गई...
नीतीश कैबिनेट में विभागों का बंटवारा. तेजस्वी को मिला स्वास्थ्य, तेज प्रताप बने वन व पर्यावरण मं...