उत्तर-प्रदेशचंदौली सपा ने जारी किया 7 प्रत्याशियों की सूची, सबको चौकाया……. खेला बड़ा दाव April 14, 2024 Prashant Kumar लखनऊ, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) ने रविवार को प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। सपा ने उत्तर प्रदेश में सात और प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है। सपा ने फूलपुर से अमरनाथ मौर्य और श्रावस्ती से राम शिरोमणि पर दांव लगाया है। यह रही प्रत्याशियों की लिस्ट सीट प्रत्याशी फूलपुर अमरनाथ मौर्य श्रावस्ती राम शिरोमणि वर्मा डुमरियागंज भीष्म शंकर ‘कुशल’ तिवारी संतकबीरनगर लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद सलेमपुर रमाशंकर राजभर जौनपुर बाबू सिंह कुशवाहा मछलीशहर प्रिया सरोज Related posts:हाईकोर्ट के आदेश पर गठित कमेटी ने पदाधिकारियों के दफ्तर को किया सील......पति पसंद नहीं आया तो देवर पर लगा दिया दुष्कर्म के प्रयास का आरोप.....गांव में सबसे ज्यादा पढ़े लिखे होने का मिला इनाम, बिना चुनाव लड़े बनीं ग्राम प्रधान....... About The Author Prashant Kumar See author's posts Post Views: 1,162