रसोई गैस की आपूर्ति हो जाएगी बंद, कनेक्शन हो जाएगा ब्लॉक… नहीं तो जल्द करवा लें यह काम…..
पटना। Gas Connection KYC: रसोई गैस की आपूर्ति निर्बाध रखने के लिए अपने गैस कनेक्शन का ई-केवाईसी शीघ्र कराएं। पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से ग्राहकों के रसोई गैस की आपूर्ति चालू रखने को लेकर ई-केवाइसी कराने को निर्देशित किया गया है। पहले चरण में उज्जवला योजना के ग्राहकों का ई-केवाईसी लगभग पूरा हो चुका है।
अब सामान्य ग्राहकों का ई-केवाईसी कराया जा रहा है। केवाईसी नहीं कराने की स्थिति में सब्सिडी खत्म करने के अतिरिक्त कनेक्शन ब्लाक करने की कार्रवाई की जा सकती है। केंद्र सरकार के निर्देश पर उज्जवला योजना के ग्राहकों का ई-केवाईसी पहले कराने की प्रक्रिया की गई।
इससे निर्बाध रूप से रसोई गैस की सब्सिडी की राशि उनके खाते में भेजी जा रही है। घरेलू गैस वितरक अभिजीत कश्यप ने बताया कि राजधानी के सामान्य ग्राहकों के लिए शीघ्र ही ई-केवाईसी कराने की प्रक्रिया होनी है। एजेंसी से ही ग्राहक आसानी से अपना ई-केवाईसी करा पाएंगे।
कनेक्शन होगा ब्लॉक (Gas Connection Block)
उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के ग्राहकों का ई-केवाइसी लगभग पूरा हो चुका है। केवाईसी नहीं कराने पर सब्सिडी खत्म कर कनेक्शन ब्लॉक कर दिया जाएगा।
Related posts:
गया में तीन बच्चों को फांसी के फंदे पर लटका खुद मां ने मौत को लगाया गले, पति पर साली से अफेयर का आरो...
असम राइफल्स के जवान का दिल का दौरा पड़ने से मौत, परिवार में मची चीख पुकार, पत्नी रोते-रोते बार-बार ब...
बुजुर्ग महिला.पुरुष को ईंट से कूच.कूचकर मार डाला, शवों को 400 मीटर सड़क पर घसीटा, आरोपी बोला. साहब! ...