Friday, April 25, 2025
बिहार

EVM की असुरक्षा मामले में DM-SP के बाद SDPO और इंस्पेक्टर पर कार्रवाई, तत्काल प्रभाव से निलंबित करने आदेश

आरा। जिला मुख्यालय में कृषि भवन स्थित स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम की सुरक्षा में तैनात बिहार पुलिस के जवान की 30 मार्च को खुदकुशी के बाद व्यवस्था की खामियां उजागर हो गईं। पता चला कि ईवीएम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को नियमानुसार एक सेक्शन फोर्स लगानी चाहिए थी, परंतु मात्र दो जवान लगाए गए थे।

इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पहले डीएम राजकुमार एवं एसपी प्रमोद कुमार यादव का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण कर दोनों को चुनाव कार्य से अलग कर दिया गया। अब आयोग ने संबंधित एसडीपीओ एवं शहर के नवादा थाने के इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया है।

इन दोनों पर चार्जशीट कर जुर्माना लगाने को भी कहा है। पत्र में बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को कार्रवाई से अवगत कराने को भी निर्देशित किया गया है। इधर, बुधवार को शाहाबाद के डीआइजी नवीन चंद्र झा ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।

सब्जी लाने के लिए बाजार चला गया था एक जवान

इस दौरान उन्होंने जवान की आत्महत्या के बारे में पूछताछ की और सुरक्षा कड़ी किए जाने का निर्देश दिया। 30 मार्च को बिहार पुलिस का जवान पटना निवासी हेमंत कुमार अपने एक साथी से साथ स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात था। इसी क्रम में एक जवान सब्जी लाने के लिए बाजार चला गया।

उसके पीछे हेमंत ने अपनी इंसास रायफल से स्वयं को गोली मार खुदकुशी कर ली थी। आयोग का मानना है कि जब एकमात्र सुरक्षाकर्मी ने खुदकुशी कर ली तो उसके बाद स्ट्रांग रूम असुरक्षित हो गया। यह चुनाव व सुरक्षा के लिहाज से बड़ी चूक है।

जब सुरक्षा के लिए यहां पर तीन जवान थे, जिसमें एक जवान पहले ही छुट्टी पर घर गया था तो उसके बदले जिला प्रशासन या पुलिस प्रशासन ने अतिरिक्त जवान की तैनाती क्यों नहीं की।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *