Friday, May 3, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली: इस थाने के थानाध्यक्ष ने पंचायत भवन के पास से 25-25 हजार रुपए के दो इनामिया गैंगस्टर को किया गिरफ्ता

धानापुर पुलिस द्वारा 25 हजार 2  इनामिया व गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

 धानापुर पंचायत भवन के पास से दोनो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

धानापुर, चन्दौली।

पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार द्वारा इनामिंया व गैंगेस्टर के अपराधियों के विरुद्घ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में धानापुर थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार सिंह की टीम ने  पंचायत भवन के पास से फरार चल रहे 25-25 हजार रूपए के दो  इनामिया व गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि वर्ष 2021 में अभियुक्तगण जय प्रकाश पुत्र श्याम नारायन द्वारा अपने साथी शेरू उर्फ पुष्पेन्द्र पुत्र जय प्रकाश निवासीगण जीयनपुर के साथ मिलकर थाना सकलडीहा क्षेत्र स्थित अलीनगर तिराहा पर एक टेम्पो को कमालपुर जाने के लिये किराये पर लिया और धानापुर थानाक्षेत्र के ग्राम भदाहूं के पास पेशाब करने के बहाने उतर कर आटो ड्राईवर को मार पीटकर उससे 3000 रूपये नकद छीन लिये तथा आटो को लूटकर लेकर भाग गये। 

 उक्त घटना के बावत थाना धानापुर पर अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसमें गिरफ्तारी व बरादमगी की कार्यवाही की जा चुकी है। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध मु.अ.सं. 42/2024 धारा उ.प्र. गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है। अभियुक्तगण लगातार फरार चल रहे थे, जिनके ऊपर 25000–25000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था। 

मिली सूचना पर थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा जीयनपुर पंचायत भवन के पास पहुंचकर घेराबंदी की गई,कुछ देर बाद सामने से आ रहे दो व्यक्तियों को पहचान करते हुए रोकने का प्रयास किया गया जिस पर दोनो व्यक्ति भागने लगे जिनको घेराबंदी कर सोमवार की सुबह साढ़े 11 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए अभियुक्तों में  1.जयप्रकाश पुत्र श्यामनारायन तथा दूसरे ने शेरू उर्फ पुष्पेन्द्र पुत्र जयप्रकाश निवासीगण ग्राम जीयनपुर हैं। दोनों को जेल भेज दिया गया,

गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक  रामनक्षत्र, हेड कांस्टेबल  नारायन यादव,  सन्तोष गिरी, शिवा सोनकर, गौरव यादव,थाना धानापुर ,  अभिषेक दूबे मौजूद रहे‌

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *