Friday, May 3, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया में यहां होगा 30 व 31 मार्च को अंतराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन……कुलपति सहित अन्य रहेंगे मौजूद…….

चकिया में कल से होगा 2 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार

30 व 31 मार्च को अंतराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन


चकिया, चंदौली। उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रायोजित 30 और 31 मार्च 2024 को भारतीय ज्ञान परंपरा विज्ञान, समाज और संस्कृति की संपोषिका, विषय पर अंतराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन साबित्री बाई फूले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में आयोजित किया जायेगा। 6 सत्र आयोजित होगा जिसमें 2 आल लाइन सत्र भी चलाए जायेंगे। यह महाविद्यालय का दूसरा अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार होगा। एक सत्र में दूसरी बार सेमिनार आयोजित हो रहा हैं।

महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान प्राचार्य प्रोफेसर डाक्टर संगीता सिन्हा ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग उत्तर द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार 30 मार्च से महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित होगा। सेमिनार का विषय भारतीय ज्ञान परंपरा विज्ञान, समाज और संस्कृति की संपोषिका, विषय पर हैं। उद्धघाटन सत्र के मुख्य अतिथि प्रो. आरएन. त्रिपाठी सदस्य लोक सेवा आयोग, प्रयागराज वहीं विशिष्ट अतिथि प्रो. उमाकांत यादव, भूतपूर्व विभागाध्यक्ष, संस्कृत विभाग, इलाहाबाद इसके साथ विषय प्रतिस्थापक प्रो. अनिल प्रताप गिरी, संस्कृत विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज के रूप में विद्यमान रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. संगीता सिन्हा के द्वारा सम्पन्न किया जाएगा।

आयोजन का समापन सत्र 31मार्च 2024 में मुख्य अतिथि काशी विद्यापीठ वाराणसी के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी, विशिष्ट अतिथि विशेष सचिव बालकृष्ण एन. रंजन न्यायिक व विधिक सलाहकार उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ व प्रो. अमिता सिंह, कुलानुशासक महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ,वाराणसी व अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. संगीता सिन्हा द्वारा सम्पन्न किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के तकनीक सत्रों में कई अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के विद्वतजनों द्वारा शोध पत्रों को प्रस्तुत किया जाएगा। इसमें कुल 500 शोधार्थियों द्वारा पंजीयन दिल्ली, आसाम, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, श्रीनगर व अंतराष्टीय स्तर पर श्रीलंका, वुलगारिया, लास वेगास आदि जगहों से प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान डाक्टर अमिता सिंह, डाक्टर मिथिलेश सिंह, डाक्टर रमाकांत मौजूद रहे‌

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *