विवाहिता ने लगाई फांसी, पति के घर से बाहर निकलने के बाद उठाया कदम, रो पड़े दो मासूम
वाराणसी । मंडुवाडीह क्षेत्र के चांदपुर पंचायत भवन के पास शुक्रवार को एक विवाहिता ने अंदर से दरवाजा बंद कर फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।
चांदपुर में श्यामदेव पटेल के मकान में मृतका के पति बृजेश पांडेय किराएदार हैं। वे अपनी पत्नी सोनी पांडेय के साथ रहते थे। शुक्रवार को सोनी (30) ने दरवाजा बंद कर अंदर साड़ी का फंदा बनाकर पंखे के सहारे झूल गई। घटना के वक्त बृजेश घर से बाहर था। वह पेशे से मजदूर है। मृतका को एक लड़की सिद्धि (5) एवं डेढ़ वर्षीय एक लड़का रुद्र है।
मौके पर चौकी प्रभारी गौरव मिश्रा पहुंचे तथा फोरेंसिक टीम को सूचना दिया। मृतका सोनी पांडेय थाना पन्नूगंज राबर्ट्सगंज की रहने वाली थी।
Related posts:
5 जी नेटवर्क टेस्टिंग को लेकर अफवाह फैलाने वाले जाएंगे जेल, यूपी पुलिस को दिए गए कार्रवाई के निर्देश...
चकियाः लगातार 8 वर्षो से पूर्व प्रधान व डायरेक्टर करते हैं वितरित, डोर-टू-डोर जाकर.......गरीबों का स...
दूल्हे ने दहेज के लिए तोड़ा रिश्ता, निकाह से पहले रखी कार व कीमती सामान की डिमांड, थाने पहुंचा मामला...