पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रची मौत की ऐसी साजिश, बोला- ‘चाय पीते ही तड़पने लगा भाजपा नेता……..शिक्षक पति की हत्या करवाने वाली पत्नी व प्रेमी के खिलाफ लगी टीवी की आवाज तेज कर दबाया था….’
कानपुर। गोविंद नगर में भाजपा बूथ अध्यक्ष की हत्या के मामले में पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ कोर्ट में 120 पेज की चार्जशीट कोर्ट में लगाई है। चार्जशीट में स्वजन, हत्यारोपित, दोस्त, परिचित समेत 14 लोगों के बयान, पोस्टमार्टम, फोरेंसिक रिपोर्ट समेत साक्ष्यों को शामिल किया गया है।
हत्यारोपित पत्नी के बयान के आधार पर उसके और प्रेमी के बीच आने वाले पति को रास्ते से हटाने के लिए हत्या की योजना बनाई थी। उस रात प्रेमी को घर बुलाया। वही नींद की गोलियां लाया था। आठ गोलियां चाय में मिलाकर पति को पिलाई। मुंह से झाग निकलने के साथ वह तड़पने लगा। आवाज बाहर न जाए इसलिए टीवी तेज कर दी थी।
