Sunday, April 28, 2024
आगराउत्तर-प्रदेश

सेहत की बात: दिन में मालिश की… बिना कपड़ों के छोड़ दिया, हवा लगने से शिशुओं को हो रहा सर्दी-जुकाम

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में बदलता मौसम नवजात और छोटे बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। माताएं व घर की बड़ी-बूढ़ी नानी, काकी दिन में धूप निकलने पर मालिश करके नवजात को कम कपड़े पहना रहीं हैं। ठंडी हवाओं से नवजातों सर्दी-जुकाम व पसली चलने की शिकायत देखने को मिल रही है। अस्पतालों में प्रतिदिन 25 से 30 नवजात व बच्चे इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।

एसएन मेडिकल, जिला अस्पताल, लेडी लायल में सर्दी-जुकाम और बुखार के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे मौसम में नवजात व बच्चों की मालिश व गर्म कपड़े कम पहनाने के कारण बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। एसएन की ओपीडी में मंगलवार को 744 मरीज इलाज के लिए पहुंचे। बाल रोग विभाग विभागाध्यक्ष डॉ. नीरज यादव बताते हैं कि रोजाना 25 से 30 नवजात बुखार-जुकाम, खांसी, पसली चलने से पीड़ित आ रहे हैं।

लेडी लायल बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आरके मिश्रा बताते हैं कि धूप निकलने के कारण मां शिशु की मालिश कर बिना कपड़ों के बच्चों को रखती हैं। उनकी जरा सी लापरवाही से शिशु बीमार पड़ रहे हैं। इसलिए बच्चों की मालिश करने के साथ उन्हें ऊनी कपड़े पहनाकर रखें। बीमार पड़ने पर तुरंत डॉक्टर से इलाज करवाएं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *