भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से किया इनकार, BJP ने बनाया था उम्मीदवार……
नई दिल्ली। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने आज लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। बीते दिन ही भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में पवन सिंह को बंगाल की आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाया था।
पवन सिंह ने ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ”मैं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। पार्टी ने मुझ पर भरोसा किया और मुझे पश्चिम बंगाल के आसनसोल से उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारणवश मैं चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा।”
TMC ने किया कटाक्ष
पवन सिंह के पोस्ट के बाद टीएमसी ने उनपर हमला बोला है। पवन के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने उन पर कटाक्ष किया है। अभिषेक ने कहा, ” ये पश्चिम बंगाल के लोगों की अदम्य भावना और शक्ति।”
शनिवार को जताई थी खुशी
इससे पहले शनिवार को पवन सिंह ने भाजपा द्वारा आसनसोल से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद खुशी जाहिर की थी। पवन ने पोस्ट करते हुए आलाकमान को धन्यवाद भी दिया था। उन्होंने कहा था कि मुझे उम्मीदवार बनाने के लिए वो राष्ट्रीय नेतृत्व का वंदन, चंदन और अभिनंदन करते हैं।
आसनसोल से भाजपा ने बनाया है उम्मीदवार
पवन सिंह को भाजपा ने आसनसोल से अपना उम्मीदवार घोषित किया था, जहां से तृणमूल कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा उम्मीदवार हैं। हालांकि, पवन सिंह ने अपने फैसले के पीछे का कारण नहीं बताया, लेकिन उनकी उम्मीदवारी का टीएमसी ने कड़ा विरोध किया था। टीएमसी ने आरोप लगाया था कि उनके कई गाने भद्दे होते हैं और उसमें महिलाओं को अश्लील तरीके से चित्रित किया जाता है।
Related posts:
आर्यन ड्रग्स केस में वानखेड़े के खिलाफ सीबीआई ने किया बड़ा खुलासा, 25 करोड़ रुपये वसूलने की साजिश का...
संसद में तनातनी के बाद स्मृति ईरानी पर भड़कीं सोनिया गांधी, सदन में हमलावर हुई थीं भाजपा नेता.......
मंदिर से गहने चुराकर Girlfriend को किए गिफ्ट... फिर प्रेमिका ने भी कर दिया गजब का काम; मामला जान चौं...