पुरातन छात्र सहित चंद्रशेखर आजाद को विद्यापीठ ने किया याद…….
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिवार की ओर से अपने पुरातन छात्र, मां भारती के वीर सपूत, स्वतंत्रता सेनानी, अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की पुण्यतिथि पर मगंलवार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विश्वविद्यालय के छात्र संघ भवन में आजाद जी की प्रतिमा पर विद्यापीठ के प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस दौरान अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी के स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान एवं उनके कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान प्रो. अशोक कुमार मिश्र, प्रो. तेज बहादुर सिंह, प्रो. पीतांबर दास, उपकुलसचिव हरीश चंद, डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह एवं संपत्ति अधिकारी डॉ. सूर्यनाथ सिंह सहित विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
Related posts:
चकियाः भाजपा उम्मीदवार गौरव श्रीवास्तव ने किया नामांकन, कांग्रेस, सपा, आप ने भी किया.....अंतिम दिन क...
क्लास में कत्ल, कोई जिंदा कर दो मेरे जिगर के टुकड़े को......मैं नहीं ले जाने दूंगी, मेरे लाल तुम कहा...
103 साल के ऐतिहासिक विघापीठ में उपस्थित होना गौरव की बात, सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाली लड़कियां...