दो हुए फरार, दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित
बरेली, लखनऊ। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
बरेली में न्यायालय परिसर स्थित सदर हवालात की पिछली खिड़की के सरिया काटकर शुक्रवार शाम दो बंदी फरार हो गए। इनमें एक हिस्ट्रीशीटर अंकित यादव है, जिसके खिलाफ हत्या, अपहरण व लूट के 47 मुकदमे कोतवाली व अन्य थानों में दर्ज हैं।
वहीं दूसरा सीबीगंज निवासी पॉक्सो एक्ट का आरोपी सचिन सैनी है। दोनों पर गैंगस्टर लग चुका है। कोतवाली में दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसएसपी ने लापरवाही बरतने के मामले में एसआई वीरेंद्र कुमार, सिपाही प्रांशू कुमार और रॉबिन को निलंबित कर दिया।
जिला जेल (सेंट्रल जेल-2) से शुक्रवार को 61 बंदियों व कैदियों को उनके केसों की सुनवाई के लिए कोर्ट लाया गया था। इनमें बिहारीपुर ढाल के ललिता देवी मंदिर के पास रहने वाले अंकित यादव की एडीजे फाइव कोर्ट में पेशी होनी थी। वहीं मूल रूप से फर्रुखाबाद जिले के निवासी बताए जा रहे वर्तमान में सीबीगंज के पचतौर गांव निवासी सचिन सैनी को सीजेएम कोर्ट में पेश किया जाना था।
बंदियों की गिनती की गई तब पता चला
अभियोजन शाखा के दरोगा वीरेंद्र कुमार ने शुक्रवार रात कोतवाली में रिपोर्ट कराई कि शाम को जब पेशी के बाद जेल वापस जाने के लिए बंदियों की गिनती की गई तो अंकित और सचिन सैनी नहीं मिले।
पुलिस ने देखा तो सदर हवालात के पिछले हिस्से की खिड़की के दो सरिया कटे हुए थे। इन्हीं से दोनों फरार हो गए थे। सूचना पर एसएसपी सुशील घुले, एसपी सिटी राहुल भाटी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कोर्ट का चप्पा-चप्पा देखा पर दोनों का कुछ पता नहीं लगा।
एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि कोर्ट परिसर की सदर हवालात की दो सरिया काटकर दो बंदी फरार हुए हैं। दोनों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसओजी समेत चार टीम लगाकर उनकी तलाश की जा रही है। तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
Related posts:
पश्चिम में दौड़ा बुलडोजर और छाए रहे अतीक व मुख्तार, पहले चरण के मतदान में वीडियो से याद दिलाए सीएम य...
चंदौली: अपने राष्ट्रीय सचिव के कार्य पर सपा मुखिया भी करेगें .....अखाड़ा बढ़ाएगी कुटिया की शान,, नेता ...
सोमवार से शुरु होगा 8 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम, प्रदेश के 9 केंद्रों में से एक है.......मालवीय मिश...