डीएम ने तीन दिवसीय जागरुकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ, 10 मास्टर ट्रेनर करेंगे प्रशिक्षित
डीएम ने तीन दिवसीय जागरुकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ, 10 मास्टर ट्रेनर करेंगे प्रशिक्षित
आपदा के प्रति सभी को रहना चाहिए जागरुक-डीएम
चंदौली। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज
सोमवार की सुबह 10 बजे मुगलसराय स्थित केंद्रीय विद्यालय के सभागार में शासन के तत्वावधान में आयोजित जनपद की प्रशासकीय एवं शैक्षणिक संस्थाओं के लिए विभिन्न आपदाओं (दैवीय, प्राकृतिक एवं मानव जनित ) से बचाव एवं सुरक्षा हेतु जागरुकता प्रशिक्षण तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पहले दिन डीएम निखिाल टी. फुंडे ने दीप प्रज्वलित करके प्रशिक्षण जागरुकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कुल 4 हजार से अधिक प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। वहीं सभी प्रशिक्षुओं को शासन की ओर से आपदा प्रबंधन कीट एवं आईसी मटेरियल भी वितरित किये जायेंगे।
बतादें कि प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन दिवसों के दो-दो चरणों में आयोजित होगा। प्रथम चरण में जनपद के एक हजार 25 प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल के अलावा 115 डिग्री कालेज अर्थात कुल 1664 शैक्षणिक संस्थाओं के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जो 21 फरवरी शाम 4 बजे तक चलेगा। द्वितीय चरण 20 जनवरी को 734 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान 109 ग्राम पंचायत अधिकारी 71 ग्राम विकास अधिकारी के अलावा 473 लेखपालों व राजस्व निरीक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा, और 21 को अनुपस्थित रहने वालों को प्रशिक्षित किया जायेगा।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण के शुभारंभ के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मनुष्य ने सभी क्षेत्रों में भले ही उल्लेखनीय प्रगति कर ली हो। लेकिन प्राकृतिक आपदाएं आज भी विश्व मानव के नियंत्रण से बाहर है। देश का अधिकांश क्षेत्र ऐसा है जो विभिन्न प्रकार के आपदा से प्रभावित रहता है। सरकार हर संभव समय-समय पर कदम उठाती है, कि जिससे लोग जागरुक हो सके। इस प्रशिक्षण से लोग जागरुक होंगे। वहीं डीएम द्वारा सभी प्रशिक्षकों को नमो एप और आकाशीय तरीत से सुरक्षा के लिए दामिनी एप के बारे में जानकारी दिये।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक जय प्रकाश, आपदा प्रभारी/उपजिलाधिकारी अभिनाश सिंह, जिला आपदा प्रबंधक प्राधीकरण से जिला आपदा विशेषज्ञ प्रीति शिखा, उपजिलाधिकारी विराग पांडेय, तहसील, नायब तहसीलदार सहित आपदा से आये 10 ट्रेनर मौजूद रहें।
Related posts:
योगी जी! मदद कीजिए, सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई गर्भवती को नहीं मिल रहा उपचार, हालत है बेहद नाजुक....
भाजपा, सपा, कांग्रेस और बसपा ने किसे.किसे बनाया है प्रत्याशी पढ़िए सभी पार्टियों की पूरी लिस्ट.....
चंदौलीः लोकतंत्र की मजबूती के लिए डीएम ने किया मतदान......काम आया डीएम का भोजपुरी भाषा में मतदाताओं ...