सिपाही भगा ले गया है पत्नी, वापस दिला दो मेरी घरवाली
मेरठ
एक युवक एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से उनके कार्यालय में मिला। उसने कहा, साहब.. मेरी पत्नी को लेकर जानी थाने का सिपाही फरार हो गया था। मेरी पत्नी वापस दिला दीजिए…मैं थानों में शिकायत करके थक चुका हूं।
अलीगढ़ निवासी युवक की शादी तीन साल पहले नई बस्ती थाना कासगंज निवासी युवती से हुई थी। उसकी पत्नी इंटरनेट मीडिया के माध्यम से पास के गांव निवासी यूपी पुलिस में तैनात सिपाही के संपर्क में आ गई थी। एसपी देहात ने कहा कि दोषी मिलने पर सिपाही पर कार्रवाई होगी।

दंपती में होने लगी तकरार