Thursday, May 2, 2024
Uncategorized

बढ़ाए जाने वाले टैक्स के विरोध में व्यापारियों व आम जनता ने एसडीएम व चेयरमैन को सौंपा ज्ञापन व आपत्ति

नगर में तीन दिन तक डोर टू डोर जाकर चलाया हस्ताक्षर अभियान

एसडीएम ने दिया व्यापारियों को आश्वासन

चकिया , चंदौली

बीते महीने पूर्व 29 दिसंबर को नगर पंचायत के सभागार मे आयोजित बोर्ड की बैठक में सभासदों व चेयरमैन ने एक सुर में 10 गुना तक टैक्स, किराया बढ़ाए जाने का प्रस्ताव पास करके समाचार पत्रों में विज्ञापन के माध्यम से लोगों से सुझाव व आपत्ति मांगा था। मनमाने तरीके से बढ़ाए गए टैक्स , किराए के प्रस्ताव का में नगर में लोग विरोध कर रहे थें। आक्रोशित लोगों ने इस प्रस्ताव का निंदा भी किए थें।

मंगलवार को आखिरी दिन नगर के प्रतिष्ठित व्यापारियों व आम जनता ने 7 सूत्री ज्ञापन व आपत्ति विरोध व प्रस्ताव को वापस लेने मांग के साथ उपजिलाधिकारी/ अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कुंदन राज कूपर व नगर पंचायत अध्यक्ष को सौंपा। जहां सभी मौजूद लोगों एसडीएम व चेयरमैन अवगत कराते हुए कहा जनता व व्यापारियों के हित इस प्रस्ताव तत्काल वापस लेना जरूरी हैं।

बताते कि नगर पंचायत ने टाउन फंड बढ़ाने के उद्देश्य भारी भरकम टैक्स, किराया, नक्सा पास कराने की फीस 10 गुना किये जाने का प्रस्ताव नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव व सभासदों ने बोर्ड की बैठक में पास करके किया था। जिसके बाद से ही लोगों में इसको लेकर विरोध के सुर उठना भी शुरू हो गया था।

लोगों आक्रोशित होकर इस बढ़ाए जाने वाले टैक्स का विरोध करते हुए निंदा कर रहे थें। कह रहें थे कि गृहकर, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, किराया, भवन निर्माण, प्रचार प्रसार सहित अन्य कई मामलों में मनमाने तरीके से जन भावना को दरकिनार करते हुए करो में वृद्धि करने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया था। जो न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कहा कि नगर के आम जनमानस के साथ ही व्यापारी हितों का ध्यान नहीं रखा गया तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

इसको लेकर व्यापारियों ने तीन दिन तक नगर में डोर टू डोर जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए आपत्ति के लिए समर्थन भी जुटाया था। नगर पंचायत के लगभग सैकड़ों लोगों ने आपत्ति व ज्ञापन कर हस्ताक्षर करके अपना विरोध भी जताया था। नगरवासियों ने चेयरमैन व प्रभारी ईओ से अपील किया कि जनता के हित में इस मनमाने बढ़ाए जाने वाले टैक्स, फीस , किराया के प्रस्ताव को वापस लें।

उधर आखिरी दिन नगर पंचायत के व्यापारियों व आमजनों व नेताओं उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन व आपत्ति सौंपते हुए मांग किए कि आमजनता के हित इस बढ़ाए जाने वाले टैक्स को तत्काल वापस लिया जायें। जिसपर एसडीएम ने आश्वासन दिया कि इसको गम्भीरता से लिया जायेगा। जिसके सभी लोगों नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर चेयरमैन को ज्ञापन व आपत्ति सौंपा। लोगों ने चेयरमैन से अपील किए कि जनता के हित आप कदम उठाए। लेकिन चेयरमैन की ओर एसडीएम जैसा कोई ठोस आश्वासन नहीं मिल पाया। कहा बैठक में विचार किया जायेगा।

इस दौरान व्यापारी नेता कैलाश जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, आईपीएफ राज्य कार्यसमिति सदस्य अजय राय , सपा नेता व व्यापारी नेता अजय गुप्ता, राकेश मोदनवाल, मोहन वर्मा, शिवरतन गुप्ता, जय प्रकाश गुप्ता, पूर्व सभासद जैनुल आबदीन, विष्णु जायसवाल, शिव केशरी, रानू, रमेश प्रसाद, कपिल मुनि, व्यापारी नेता आलोक जायसवाल सहित दर्जनों व्यापारी व आमजनता मौजूद रहे‌।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *