
बरेली। सांड़ के हमले में सेवानिवृत्त गन्ना प्रबंधक की मौत के मामले में नगर निगम के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आदित्य तिवारी फंस गए हैं। अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव ने शनिवार को उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शहर में घूम रहे छुट्टा पशुओं को पकड़कर आश्रय स्थल पहुंचाना नगर निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण विभाग की जिम्मेदारी है। उच्चाधिकारियों के स्तर से बार-बार आदेश के बाद भी पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. आदित्य तिवारी अपने काम के प्रति लापरवाह बने हुए थे। उनका विभाग छुट्टा पशुओं को लेकर नगर निगम में आने वाली शिकायतों को भी गंभीरता से नहीं ले रहा था। 24 जनवरी को संजयनगर में सांड़ के हमले में वृद्ध की मौत के बाद भी उनके स्तर से लापरवाही की गई।