थाने पहुंचा युवक, इंस्पेक्टर से बोला- साहब! ‘मुझे गिरफ्तार कर लो, मैंने बंदर मार दिया है’
कानपुर: किदवई नगर वाई ब्लाक निवासी अंजनी मिश्रा का आरोप है कि पड़ोसी सुरेन्द्र सिंह चौहान ने छत से एयरगन से फायर कर एक बंदर की हत्या कर दी और शव को घर के सामने बरगद के पेड़ के पास दफना दिया था।
इसकी जानकारी जब उन्हें सोमवार को हुई तो उन्होंने सुरेन्द्र से पूछा। आरोप है सुरेन्द्र गाली गलौज करने लगा। कुछ देर बाद सुरेन्द्र, उसके बेटे सोनी चौहान और सुरक्षाकर्मी अखंड प्रताप सिंह ने राड व पिस्टल से हमला कर दिया। नौबस्ता थाना प्रभारी जगदीश पांडेय ने बताया कि गुरुवार सुबह अखंड प्रताप ने थाने पहुंचकर खुद बंदर की हत्या करना स्वीकार किया। उसे गिरफ्तार किया गया है।

