एसपी चंदौली ने 17 उपनिरीक्षकों को किया इधर से उधर…….3 दरोगा बने यहां – यहां के चौकी प्रभारी
चंदौली। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
आज पुलिस अधीक्षक डाक्टर अनिल कुमार ने जनपद में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 17 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया। पुलिस लाइन में तैनात 6 उपनिरीक्षकों विभिन्न थानों में नई तैनाती देते हुए जिम्मेदारी सौंपी। एसपी ने जनपद के बलुआ थाने में तैनात मनीष कुमार सिंह को कोतवाली मुगलसराय के जलीलपुर पुलिस चौकी का जिम्मेदारी सौंपा। वही खूंदूराम भारती को मझगांवा चौकी का प्रभारी बनाया। इसके साथ बबुरी जाने में तैनात राजेश कुमार राय को अलीनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ताराजीवनपुर पुलिस चौकी का जिम्मेदारी सौंपा ।
देखें पूरी सूची






