Saturday, April 27, 2024
नई दिल्ली

10 दिन पहले बने थे मंत्री, विधायक बनने का सपना रह गया अधूरा, कांग्रेस ने लहराया परचम…..भाजपा की हुई…..

राजस्थान। श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। हां से बीजेपी के प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी चुनाव हार चुके हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि बीजेपी इस उपचुनाव से पहले ही टीटी को भजन लाल कैबिनेट में मंत्री बना चुकी थी। इसलिए इस चुनाव में बीजेपी का काफी कुछ दांव पर लगा हुआ था। कांग्रेस प्रत्याशी रूपिंदर सिंह कूनर ने बीजेपी के सुरेंद्र पाल टीटी को हरा दिया है।

बता दें कि पिछले महीने चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस उम्मीदवार और तत्कालीन विधायक गुरमीत सिंह कूनर के निधन के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया था।उसके बाद उपचुनाव की घोषणा हुई थी।कांग्रेस ने कूनर के बेटे रूपिंदर सिंह को इस सीट से मैदान में उतारा था। बता दें कि सुरेंद्र पाल टीटी ने आज से ठीक 10 दिन पहले 30 दिसंबर को मंत्री पद की शपथ ली थी। तब सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को भजनलाल सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया था। उन्होंने जयपुर स्थित राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ ली थी। मंत्री बनने के बाद सुरेंद्र पाल सिंह अपनी जीत को लेकर काफी आश्वस्त थे।उन्होंने कहा था कि श्रीकरणपुर के मतदाता बहुत समझदार हैं। मैं चुनाव जरूर जीतूंगा।बीजेपी सभी 36 कौमों को साथ लेकर चलती है। इसमें हमारा समाज भी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *