Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः 50 अभ्यर्थियों को हुआ इस इंटरनेशनल कंपनी में चयन, समय-समय पर होता रहेगा आयोजन, हर बार 50 से अधित…….

चकिया, चंदौली। शनिवार को द्विवेदी आईटीआई कालेज में इंटर नेशनल कंपनी लावा ने कैम्पस प्लेसमेंट किया। जहां पहुंचे युवाओं ने लिखित परीक्षा व मौखिक परीक्षा दिया। जिसके बाद 50 अभ्यर्थी का चयन हुआ। वहीं लावा मोबाइल कंपनी ने तत्काल चयनित अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग लेटर प्रदान किया। ज्वाइनिंग लेटर पाने के बाद अभार्थी खुशी से झूम उठे।

वहीं कालेज के डायरेक्टर सुरेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि हमारे कालेज में समय-समय पर इंटर नेशलन कंपनियां प्लेसमेंट करने आती है। जहां हर बार 50 से अधित अभ्यर्थियों को चयन होता है। इस बार भी लावा कंपनी में 50 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इसी तरह लगातार कंपनी समय-समय आकर प्लेसमेंट करती रहेंगी। जिससे हमारे क्षेत्र के युवाओं को एक बेहतर रोजगार मिल सके। इस दौरान लावा कंपनी से आये इंजीनियर सहित कालेज के स्टाप व टीचर मौजूद रहें। वहीं कालेज में लावा इंटरनेशनल मोबाइल कंपनी के एचआर अश्वनी जयसवाल व सौरभ त्रिपाठी ने कंपनी के बाबत चयनित होने वाले छात्रों के पद को लेकर विस्तार से जानकारी दी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *