चंदौलीः जनपद के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, निकाली गई संविदा पर भर्ती, पहुंचे यहां, इतना होना चाहिए शैक्षणिक योग्यता…….
चंदौली। संविदा बस चालकों की भर्ती 4 दिसंबर 2023 को नौबतपुर में आयोजित होगी। जनपद सहित आस पास क्षेत्र के बेरोजगार युवा इस संविदा भर्ती में भाग ले सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जायेगी। भर्ती में पहुंचने वाले युवाओं को कक्षा 8 पास होना जररुरी है।
वहीं दो वर्ष पुराना हैवी वेज लाईसेंस सहित 5 फीट 3 इंच लंबाई भी होनी चाहिए। इसके साथ 23 वर्ष से 45 वर्ष तक के युवा इस भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए सहायक क्षेत्र प्रबंधक काशी 8726005216 व क्षेत्रीय प्रबंधक चंदौली 8726005219 पर संपर्क कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया में पहुंचने वाले युवक कक्षा 8 का रिजल्ट, लाईसेंस, आधार कार्ड, निवास, फोटो के साथ पहुंचेंगे। यह जानकारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक काशी/चंदौली डिपों ने दी है
Related posts:
दो मनचले भाई सरेराह लड़कियों से कर रहे थे छेड़छाड़, युवक ने रोकने का किया प्रयास- तो तलवार निकालकर ग...
फेसबुक पर परवान चढ़ा प्यार, प्रेमी के इन्कार पर लखीमपुर से यहां पहुंची प्रेमिका, थाने में की शिकायत....
बुलडोजर लेकर कब्जा हटाने के लिए चकिया के इस गांव में PAC के साथ पहुंचा तहसील प्रशासन........PWD के ...