चकिया से सटे यहां दो पक्षों में मारपीट, पांच घायल……
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
शहाबगंज, चंदौली। थाना क्षेत्र के भोड़सर गांव में शनिवार की देर शाम महिलाओं के विवाद में हुई मारपीट में दोनो पक्षों से पांच व्यक्ति घायल हो गया।घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य पर किया गया।दोनो पक्षो ने एक दुसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
गांव निवासी जमीला खातुन व उमरावती देवी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्ष के पुरुषों के बीच लाठी डंडे चलने लगे। जिससे एक पक्ष के आकाश 14 वर्ष, उमरावती देवी 43वर्ष, सुरज 17वर्ष को चोटे आयी। वही दूसरें पक्ष से शबा 19 वर्ष व जमीला खातुन 43 वर्ष को चोटे आयी। दोनो पक्षों का रविवार को मेडिकल किया गया। आकाश, उमरावती देवी व सुरज की गभ्भीर चोट होने के कारण चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। दोनो पक्षो ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
Related posts:
सभी जिलों में शातिर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने के आदेश, पालन न होने पर निलंबित होंगे अधिकारी.......
पंचायत चुनाव में तमंचे सप्लाई करने की थी तैयारी, पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़ी तमंचा फैक्ट्री.....
चंदौली जनपद के युवाओं के लिए खुशखबरीः इतने जून को होगा रोजगार मेले का आयोजन, इस तरह युवा लेंगे भाग.....