प्रेमी के साथ होटल में रंगरेलियां मना रही थी महिला, ससुराल वालों ने पकड़ा तो हुआ जमकर हंगामा…..
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
अमरोहा। गजरौला में दिल्ली.लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक होटल में अपने प्रेमी के साथ रंग.रंगलियां मनाते समय महिला को उसकी ससुराल के लोगों ने पकड़ा है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। दोनों को चौकी पर ले आए लेकिन, बाद में मामला निपटा दिया गया। इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
महिला के पकड़े जाने पर हुआ हंगामा
मामला शनिवार की दोपहर का है। बताते हैं कि हसनपुर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला अपने प्रेमी से मिलने के लिए गजरौला में हाईवे पर भानपुर रेलवे फाटक से पहले एक होटल में आई थी। इसकी भनक महिला के ससुरालियों को भी लग गई। फिर देवर समेत कई ससुराल के लोग होटल में पहुंच गए और महिला को प्रेमी के साथ रंग.रंगलियां बनाते हुए पकड़ लिया। काफी संख्या में भीड़ जुटने पर हंगामा हो गया।
Related posts:
बीएचयू के सीएचएस में एडमिशन के नाम पर पांच बच्चों संग कुकर्म, आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज.....
चंदौली: इंस्पेक्टर पर लगा यह आरोप.....बवाल आक्रोशित ग्रामीणों ने की पुलिसकर्मी की पिटाई......... मौक...
किशोरी की मौत को लेकर संपूर्णानगर में बवाल, भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, दुकानों में तोड़फोड़......आ...