Thursday, May 9, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें घोषित, जानें हाई स्कूल और इंटर परीक्षा का टाइम टेबल……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश राज्य के सरकारी और निजी विद्यालयों में वर्ष 2021.22 के दौरान हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं के लाखों छात्र.छात्राओं के लिए आयोजित की जाने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित की जाने वाली हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी गयी है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 24 मार्च 2022 से किया जाएगा। जहां कक्षा 12 की परीक्षाएं 20 अप्रैल तक चलेंगी तो वहीं हाई स्कूल की परीक्षाएं 11 अप्रैल 2022 को ही समाप्त हो जाएंगी।

यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा 2022 टाईम.टेबल

हिंदी . 24 मार्च
होम साइंस . 26 मार्च
पेंटिंग आर्ट . 28 मार्च
कंप्यूटर . 30 मार्च
अंग्रेजी . 1 अप्रैल
सोशल साइंस . 4 अप्रैल
साइंस . 6 अप्रैल
संस्कृत . 8 अप्रैल
मैथ . 11 अप्रैल

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 टाईम.टेबल

हिंदी . 24 मार्च
ज्योग्राफी . 26 मार्च
होम साइंस. 28 मार्च
पेंटिंग आर्ट . 30 मार्च
इकनॉमिक्स . 1 अप्रैल
कंप्यूटर . 4 अप्रैल
अंग्रेजी . 6 अप्रैल
केमिस्ट्री/ हिस्ट्री . 8 अप्रैल
फिजिकल एजुकेशन . 11 अप्रैल
मैथ /बॉयोलॉजी . 13 अप्रैल
फिजिक्स . 15 अप्रैल
सोशियोलॉजी . 18 अप्रैल
संस्कृत . 19 अप्रैल
सिटिजन/सिविक्स . 20 अप्रैल

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *