Tuesday, April 30, 2024
उत्तर-प्रदेशवाराणसी

सराफा कारखाना में जले एक और कारीगर की मौत, अब तक चार लोगों की हो चुकी है मौत…..

पूूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

वाराणसी। चौक थाना क्षेत्र के रेशम कटरा स्थित सराफा कारखाना में पिछले रविवार की रात गैस पाइप फटने से लगी आग में शनिवार की रात एक और कारीगर की मौत हो गई। आग में झुलसे छह लोगों में से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। एक की मौके पर और पांच लोगों का बीएचयू ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा था। उसमें गुरुवार की रात एक कारीगर और मेठ की मौत हो गई है। हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर कुल चार हो गई है। आग की चपेट में आने से सभी 70 फीसद से अधिक जल चुके थे।

चौक थाना क्षेत्र के रेशम कटरा स्थित विशाल अग्रवाल के मकान में चौथे मंजिल पर सराफा कारखाना है। पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर के रहने वाले गोपाल उर्फ पांचू अदव के कारखाने में वहीं के कारीगर काम करते थे। पिछले रविवार को कारीगर गैस चूल्हा पर मुर्गा बनाने के बाद चावल पका रहे थे। रात करीब एक बजे अचानक गैस पाइप फटने से आग लग गई। कमरे में ज्वलनशील पदार्थ, कपड़े समेत अन्य सामान होने के कारण आग की लपटे निकलने लगी। कोई दूसरा दरवाजा नहीं होने के कारण सभी कारीगर में उसमें फंस गए। कारखाने में मजदूर जलने के साथ शोर मचाते रहे थे लेकिन कोई विकल्प नहीं होने के चलते आसपास मदद की गुहार लगाते रहे। पुलिस के पहुंचने तक सभी ज्यादातर जल चुके थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *