Saturday, April 27, 2024
उत्तर-प्रदेशवाराणसी

बड़ा इमामबाड़ा, एनडीआरएफ एवं उत्तर प्रदेश राज्य की आपदा प्रबंधन टीमों ने साथ मिलकर किया मेगा मॉक अभ्यास……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

वाराणसी। राष्ट्र आज़ादी के 75वें वर्ष को आज़ादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है और आपदा जोख़िम नियुनीकरण की मुहिम के तहत राजधानी लखनऊ में ऐतिहासिक इमारतों एवं राष्ट्र की धरोहरों में शामिल बड़े इमामबाड़े में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर की राहत बचाव एजेंसियों के बीच एक मेगा मॉक अभ्यास का आयोजन किया गया।

एन०डी०आर०एफ० के कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के कुशल दिशा निर्देशन में एन०डी०आर०एफ० लखनऊ की टीम ने ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ व सभी एजेंसियो के साथ मिलकर एक मल्टी सिनेरियो मेगा मॉक अभ्यास किया। जिसका मुख्य उद्देश्य आपदा के दौरान घायल व् चोटिल व्यक्तियों के अमूल्य जीवन की रक्षा करनाए सभी रेस्पोंस एजेंसियों का रेस्पोंस चेक करना व सभी हितधारकों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है तथा इस मेगा मॉक अभ्यास द्वारा खोज, राहत व बचाव कार्य के संचालन में आने वाली कमियों की समीक्षा कर उन्हें दूर करना भी है।

विभिन्न आपदा पर आधारित इस बहु परिदृश्य मेगा मॉक अभ्यास के प्रथम चरण में एन०डी०आर०एफ० अधिकारियों व् सभी एजेंसियों के अधिकारियों के मध्य टेबल टॉप अभ्यास के माध्यम से इस मेगा मॉक अभ्यास की सम्पूर्ण रूप रेखा तैयार की गयी।

बड़े इमामबाड़े में कुछ फिदायीन आतंकी हथियारों के साथ घुसे और वहां बम ब्लास्ट कियाए जिसे कांउटर करने के लिए एटीएस की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुऐ उन्हें मार गिराया। जोरदार धमाके के कारण बड़े इमामबाड़े की एक इमारत ढह गई और कुछ लोग मलवे में दब गए और कुछ लोग हाइड्रोजन सल्फाइड रसायनिक हमले के प्रभाव से अचेत अवस्था में गिर गए। घटना की जानकारी एनडीआरएफ लखनऊ की टीम को दी गई। टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल पर पहुंची और मलबे में फंसे लोगों को विभिन्न बचाव तकनीकों और इक्विपमेंट्स के माध्यम से मेडिकल बेस तक पहुंचाया और केमिकल ब्लास्ट के कारण अचेत पड़े घायलों को सूट के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इसके अतरिक्त कुछ घायल व्यक्ति ऊंचे गेट पर फंसे थेए जिन्हे एनडीआरएफ के बचाव कर्मियों ने रोप रेस्क्यु की तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए सुरक्षित नीचे उतारा और अग्रिम उपचार के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया।

इस मेगा मॉक अभ्यास में एन०डी०आर०एफ० टीम का नेतृत्व श्री नीरज कुमार ;उप कमांडें द्वारा किया गया। नीरज कुमार ने बताया कि आपसी समन्वय से सकारत्मक पहल व सशक्त रिस्पोंस सिस्टम को विकसित करने से सभी तरह की आपदाओ में होने वाली दुर्घटनाओ व जान.माल की हानि से आसानी से निपटा जा सकता है और समय . समय पर इस तरह के मेगा मॉक अभ्यास द्वारा महत्वपूर्ण जीवन की रक्षा की जा सकेगी ।

इस मेगा मॉक अभ्यास के दौरान राहत आयुक्त उत्तर प्रदेश रणवीर प्रसाद, जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश, अपर जिलाधिकारी विवेक कुमार मिश्रा के कमांडेंट सतीश कुमार, भा०पु०सेवा, एन०डी०आर०एफ० के रेस्कुअर एवं अन्य संस्थाओ के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *