Saturday, April 27, 2024
इलाहाबादउत्तर-प्रदेश

जाति बदलकर की शादी, लेखपाल पर दर्ज हुआ मुकदमा……….बेटे पर भी, पुलिस जुटी जांच में

इलाहाबाद, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

कोर्ट के आदेश पर धूमनगंज थाने में महिला की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है। महिला ने पति और लेखपाल ससुर को नामजद किया है। उसका आरोप है कि ससुर ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर धोखाधड़ी की। जाति बदल कर शादी करवाई। ऐसा संपत्ति हड़पने के लिए किया गया। महिला का आरोप है कि इस बात का पता चलने पर जब उसने पति और ससुर से शिकायत की तो उसे पीटा गया। जान से मारने की धमकी दी गई। मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेमसराय की महिला ने पुलिस को बताया कि वह पिछड़ी जाति की है। मार्च 2019 में उसकी शादी मछलीशहर, जौनपुर में किराए पर रहने वाले शरद कुमार पुत्र राकेश कुमार से हुई। राकेश कुमार लेखपाल है जो इस समय जौनपुर में तैनात है। महिला का आरोप है कि जब उसकी शादी हुई तब दोनों ने खुद को पिछड़ा वर्ग का बताया था।
इतना ही नहीं पिछड़े वर्ग का जाति प्रमाण पत्र भी दिखाया था। उसकी शादी हुई और जब पति उसे जेठवारा, प्रतापगढ़ स्थित अपने मूल निवास ले गया तो उसे पता चला कि उसके साथ जालसाजी हुई है। शरद और उसका पिता अनुसूचित जाति के हैं। इस फर्जीवाड़े के बारे में उसने पति से पूछा तो वह मारपीट करने लगा। महिला का आरोप है कि पति ने संपत्ति के चक्कर में पिता के साथ मिलकर जालसाजी की। महिला का कहना है कि फर्जीवाड़े की शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया तो मुकदमे का आदेश हुआ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *