Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

जानें, ग्राम पंचायतों में प्रधान सीट का आरक्षण, यहां पढ़ें ग्रामवार पूरी सूची…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

बांदा। त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2021 के लिए विभिन्न पदों के लिए आरक्षण सूची जारी कर की जा चुकी है। जिला निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार सिंह ने जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ग्राम पंचायत प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्य के स्थानों और पदों का आरक्षण जारी कर दिया है। इसके अलावा उन्होंने निर्देश भी दिए हैं कि विकास खंड कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर और ग्राम पंचायत सदस्य पद का आरक्षण चार्ट ग्राम पंचायत कार्यालय में चस्पा किया जाए। निर्धारित तिथियों तक आपत्तियां प्राप्त कर जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध कराएं।

ग्राम पंचायत प्रधान पद की आरक्षण सूची

1. विकास खंड महुआ

अनारक्षितरू खुरहंडए छिबावए भवईए बडोखर बुजुर्गए मनीपुरए रिसौराए मसुरीए पतौराए स्योढ़ाए दुर्गापुरए अर्जुनाहए अनथुवाए शिवहदए तेराए बछेईए जखनीए ऐलाए माधौपुरए कोलावल रायपुरए पैगंबरपुरए बंडेए अधरोरीए रीगाए पहाड़पुरए बिगहना।

कन्नौज में होने वाले पंचायत चुनाव से संबंधित प्रतीकात्मक तस्वीर।
च्ंदबींलंज ब्ीनदंअ त्मेमतअंजपवद स्पेज व िज्ञंददंनररू कन्नौज में 499 प्रधान पद पर 168 महिलाएं लड़ेंगी चुनाव
यह भी पढ़ें
महिला रू खम्हौराए नगनेधीए पचोखरए मुरवांए बहेरीए प्रेमपुरए खरौंचए स्योंतास्योंढ़ाए गुमाईए घुरौंडाए खानपुरए नंदना।

पिछड़ा वर्ग रू पनगराए महुआए गोखियाए मलेहरा निवादाए रहूसतए मुंगौराए हस्तमए बरसडाबुजुर्गए इटराखुर्दए बड़ेहास्योंड़ाए सरस्वाहए सेमरियामिर्दहाए मकरी।

महिलारू बिलगांवए मोतियारीए अजितपाराए हुसैनपुरकलाए मकरीए बांसीए नाईए जमरेही।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *