Monday, April 29, 2024
नई दिल्ली

मोबाइल में नेटवर्क न आने से हो गए हैं परेशान, तो तुरंत करें ये काम…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली। मोबाइल में नेटवर्क न आने की समस्या आम हो गई है। आए दिन हमें इस प्रॉब्लम से दोचार होना पड़ता है। ऐसे में अब यह सवाल उठता है कि मोबाइल के सिग्नल को कैसे बढ़ाया जाए। तो इसका जवाब आपको यहां मिलेगा। आज हम आपको कुछ तरीके बताएंगे, जिनके जरिए आप काफी हद तक नेटवर्क की समस्या को हल कर सकेंगे। आइए जानते हैं….

एयरप्लेन मोड का करें इस्तेमाल

अगर आपके मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा है। तो आप एयरप्लेन मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। कुछ सेकेंड तक एयरप्लेन मोड एक्टिवेट करने के बाद पुनः इसे बंद कर दें। इसके बाद आपका डिवाइस अपने.आप उपलब्ध नेटवर्क पकड़ लेगा।

मोबाइल करें रीस्टार्ट

कई बार ऐसा होता है कि बार.बार सर्च करने पर भी डिवाइस नेटवर्क नहीं पकड़ पाता है। तो ऐसे में अपने मोबाइल को रीस्टार्ट कर दें। इसके बाद मोबाइल खुद.ब.खुद नेटवर्क सर्च कर लेगा। आपको इस समस्या से निजात मिल जाएगा।

मैन्युअली नेटवर्क करें सर्च

एयरप्लेन या फोन रीस्टार्ट करने के बाद भी नेटवर्क नहीं आ रहा हैए तो आप मैन्युअली नेटवर्क सर्च कर सकते हैं। मैन्युअली नेटवर्क सर्च करने के लिए फोन की सेटिंग में जाएं। यहां आपको मोबाइल नेटवर्क का विकल्प मिलेगा। उसमें जाकर आप नेटवर्क सर्च कर सकते हैं।

सॉफ्टवेयर अपडेट करें

आपको मोबाइल में बार.बार नेटवर्क की समस्या आ रही है।तो एक बार सॉफ्टवेयर को जरूर चेक करें। फोन में पुराना सॉफ्टवेयर होने के कारण इस तरह समस्या आती रहती हैं और इसलिए टेक कंपनियां समय.समय पर सॉफ्टवेयर अपडेट भेजती रहती हैं। यदि आपके पास सॉफ्टवेयर अपडेट आया है। तो तुरंत उसे डाउनलोड करें। नए अपडेट के आने से आपका डिवाइस आसानी से नेटवर्क पकड़ेगा और अच्छे से काम करेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *