Tuesday, May 20, 2025
उत्तर-प्रदेश

……… ससुर संग भागी बहू, पति ने पत्नी को खोजने वाले को 20 हजार रुपये इनाम देने का किया एलान

इटावा । UP Crime : सास-दामाद और समधी-समधन के साथ प्रेम प्रंसग के मामले सुर्खियों में रहने के बाद अब इटावा में चचिया ससुर के साथ बहू के भाग जाने का मामला सामने आया है।

पीड़ित पति एक माह से पत्नी की तलाश में थाने से लेकर अधिकारियों की चौखटों पर गुहार लगा रहा है, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया है। थक हारकर पति ने पत्नी को खोजने वाले को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

मामला ऊसराहार थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पति कार चलाता है। वह तीन अप्रैल को कार लेकर कानपुर गया था। लौट कर जब घर आया तो पत्नी और दो बेटियां गायब थीं। जानकारी करने पर पता चला कि उसके पारिवारिक चाचा ही उसकी पत्नी को भगा ले गए हैं।

पीड़ित ने तत्काल थाने में सूचना दी थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस ने तहरीर पर सिर्फ गुमशुदगी दर्ज की लेकिन खोजने की कोशिश नहीं की। तीन अप्रैल से पीड़ित लगातार पत्नी की खोज रहा है। पत्नी आठ व दो वर्ष की बेटियों के साथ जेवरात भी ले गई है।

पीड़ित पति ने बताया कि पूर्व थानाध्यक्ष मंसूर अहमद ने तीन अप्रैल को मुकदमा लिखने से मना कर दिया था। बाद में तहरीर बदलवाकर गुमशुदगी दर्ज की थी।

थाना प्रभारी बलराम मिश्रा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से की जा रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *