Thursday, April 24, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौलीलोकसभा चुनाव 2024

चंदौली पुलिस ने किया बड़ी कार्रवाई, कर रही थी चेकिंग….. अचानक पुलिस ने फोर्ड फिगो व ब्रेजा को रोका, देखा तो रह गया दंग…..21 लाख का किया बरामद,5 हुए गिरफ्तार….दो थानों ने किया कार्रवाई…. दोनों CO रहे मौजूद

आगे भी ऐसे ही पुलिस कार्रवाई करती रहेगी- एसपी 

चंदौली। पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग अभियानों में कुल 1861.92 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। इन अभियानों में 5 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जो हरियाणा और पंजाब से शराब लाकर बिहार में महंगे दामों पर बेचने की साजिश रच रहे थे।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जिले में अवैध शराब तस्करों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना चंदौली पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम ने संयुक्त अभियान में दो लग्जरी कारों से 520.92 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चंदौली हाइवे ओवरब्रिज के पास चेकिंग अभियान चलाया। कुछ ही देर में फोर्ड फिगो (HR10AA9542) और ब्रेजा (HR51CC9237) गाड़ियां वहां पहुंचीं। तलाशी के दौरान फोर्ड फिगो से 420 बोतल (750ML) रॉयल ग्रीन व्हिस्की, कुल 315 लीटर शराब और ब्रेजा से 1140 बोतल (180ML) रॉयल ग्रीन व्हिस्की, कुल 205.92 लीटर शराब बरामद हुई।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान संजय (40), रोहन (20) और राजेश (26) के रूप में हुई, जो हरियाणा से शराब लाकर बिहार ले जा रहे थे। इन पर मु.अ.स. 30/2025 धारा 60/63 EX ACT के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

थाना अलीनगर पुलिस की कार्रवाई: डीसीएम से 1341 लीटर शराब बरामद

थाना अलीनगर पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम ने दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए एक डीसीएम वाहन (UP12BT9656) से 1341 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। यह शराब पंजाब से लाकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेची जानी थी।

पुलिस ने पचफेड़वा, थाना अलीनगर के पास वाहन को रोका। चालक और खलासी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। तलाशी में 149 पेटियों में छिपाकर रखी गई अवैध अंग्रेजी शराब मिली, जिसमें रॉयल स्टेज (750ML) – 162 लीटर, मैकडॉवेल्स (375ML) – 504 लीटर और मैकडॉवेल्स (750ML) – 675 लीटर शामिल थी।

गिरफ्तार तस्कर सचिन सिंह (31) और मस्कोले (40) मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने पूछताछ में बताया कि वे शराब की बोतलों पर काले रंग से दाम छिपाकर बिहार में महंगे दामों पर बेचते थे। इनके खिलाफ मु.अ.सं. 33/2025 धारा 319(2), 318(4) बीएनएस व 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

चंदौली पुलिस की कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप

इन दोनों मामलों में पुलिस ने कुल 1861.92 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कहा कि अवैध शराब तस्करों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय, मुगलसराय क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी मौजूद रहे

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *