समग्र शिक्षा (माध्यमिक शिक्षा विभाग) चन्दौली द्वारा करियर गाइडेंस प्रोग्राम फॉर गर्ल्स के अन्तर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और नोडल शिक्षकों के दो दिवसीय कार्यशाला और प्रशिक्षण का समापन चकिया स्थित आ ना राजकीय इण्टर कॉलेज के आदित्य सभागार में हुआ। कार्यक्रम के प्रारम्भ में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जनपदीय संदर्भ दाता श्रीमती विद्योत्तमा श्रीवास्तव द्वारा संप्रेषण और पारस्परिक कौशल पर प्रकाश डालते हुए गतिविधि के माध्यम से संचार शैलियों को विस्तार से बताया गया वही डा मुकेश कुमार द्वारा टीम वर्क, समय प्रबंधन ,तनाव प्रबंधन तथा विभिन्न प्रकार के करियर सम्बन्धी जानकारियां प्रतिभागियों को प्रदान की गई। प्रशिक्षण में खेल के माध्यम से समायोजन तथा करियर योजना पर प्रकाश डाला गया।
प्रशिक्षण में समग्र शिक्षा माध्यमिक के जिला समन्वयक डॉक्टर अनुराग वर्मा, डा नागेन्द्र कुमार, डा कृष्ण मुरारी सिंह,अरविंद कुमार त्रिपाठी,सुरेंद्र कुमार सिंह, अर्चना पांडेय,श्रीमती रीता, श्रीमती निर्मला देवी, बृजेश कुमार मिश्रा, श्रीमती प्रतिमा कुमारी, संतोष कुमार यादव, अजय कुमार,मूलचंद सोनकर, श्रीमती दीपशिखा पांडेय, पूनम, प्रदीप पांडेय आदि उपस्थित रहे।