Thursday, April 24, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली: निराशाजनक प्रगति पर CDO ने लगाई कड़ी फटकार, 3 एडीओ पंचायत को कारण बताओ नोटिस जारी करने का दिया निर्देश, यहां के ADO पंचायत का रोका वेतन……….SBM फेज 2 का किया समीक्षा,मॉडल ग्राम बनाने की प्रगति में विकास खण्ड चकिया, शहाबगंज, चन्दौली,नौगढ़ तथा बरहनी का खराब प्रदर्शन दिया चेतावनी

चंदौली।

सोमवार को जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी एस०एन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) फेज-2 की समीक्षा के दौरान सभी बिंदुओं की निराशाजनक प्रगति पर मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त कर कड़ी फटकार लगाते हुवे 15 दिवस तक सभी कार्यों को पूर्ण करते हुये जियो टैगिंग कर शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। ऐसा नही करने पर संबंधित के साथ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। 

मुख्य विकास अधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष ओ० डी० एफ० प्लस,चिन्हित गंगा किनारे ग्रामों का भौतिक एवं वित्तीय प्रगति विवरण खराब होने पर एडीओ पंचायत नियामताबाद,चहनिया तथा धानापुर को कारण बताओ नोटिस*, आर आर सी के अलावा सभी बिंदुओं पर खराब प्रगति प्राप्त होने पर *एडीओ पंचायत विकास खण्ड बरहनी का वेतन रोकने* का निर्देश दिया। शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कर उनका संचालन किया जाना सुनिश्चित करें। राजस्व ग्रामों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन शौचालय निर्माण एवं संचालन में कम प्रगति प्राप्त होने पर संबंधित अधिकारी को प्रगति में सुधार लाते हुवे लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

 बैठक के दौरान उदीयमान, उज्ज्वल एवं मॉडल ग्राम बनाने की प्रगति में विकास खण्ड चकिया, शहाबगंज, चन्दौली,नौगढ़ तथा बरहनी का खराब प्रदर्शन प्राप्त होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित को कठोर चेतावनी देते हुये एक सप्ताह में शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी नीरज सिन्हा, डीपीसी मनोज श्रीवास्तव, बीडीओ,एडीओ पंचायत एवं अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *