कब्रिस्तान पहुंची SDM , निरीक्षण के दौरान मिली ऐसी चीज; देखते ही तुरंत लेखपाल को बुलाया
संभल , लखनऊ। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
गुरुवार को एसडीएम वंदना मिश्रा और सीओ अनुज चौधरी हयातनगर थाने के पीछे कब्रिस्तान में पहुंचे। जहां लोगों ने कुएं होने की जानकारी उन्हें दी थी। थाना पुलिस के साथ पहुंचे अधिकारियों ने कब्रिस्तान का निरीक्षण किया तो एक प्राचीन कुआं निकला। लेखपाल और अन्य कर्मचारियों को बुलाकर उसकी जांच पड़ताल की जा रही है। लाेग बतातें हैं कि कब्रिस्तान के नजदीक ही 68 तीर्थों में एक गोपंच तीर्थ है, लेकिन वह अब जर्जर हो चुका है। अधिकारी तीर्थ के बारे में भी जानकारी जुटा रहे हैं।
प्राचीन मंदिर और कुएं का राजस्व विभाग ने किया निरीक्षण
वहीं दूसरी ओर, खग्गू सराय में एक प्राचीन मंदिर और कुएं की खोज ने क्षेत्र के लोगों के बीच उत्साह और जिज्ञासा पैदा कर दी है। राजस्व विभाग ने इस स्थल पर व्यापक निरीक्षण किया, जिसमें मंदिर के गर्भगृह में हनुमान जी की प्रतिमा और शिवलिंग की नपाई की गई। इस दौरान कुएं की ईंटों को खरोंचकर परखा गया। मौके पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई गई, जिससे भविष्य में इन साक्ष्यों का अध्ययन किया जा सके।
नखासा थाना क्षेत्र के मुहल्ला खग्गू सराय में बिजली चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को एक बंद मंदिरनुमा भवन मिला था। दरवाजे पर लगा ताला तोड़कर जब अंदर देखा तो वहां हनुमान जी की प्रतिमा और शिव परिवार विराजमान थे, जो वर्षों से ताले में बंद थे और उनपर धूल जमीं थी। प्राचीन मंदिर मिलने की जानकारी जब लोगों को हुई तो वह मौके पर पहुंचने शुरू हो गए थे। इस दौरान कुछ हिंदुओं ने बताया कि वह पहले इस इलाके में रहा करते थे। जो 1978 के दंगे के बाद यहां से पलायन कर गए थे।
Related posts:
आज बनारस में पीएम मोदी ने कहा - भगवान भोलेनाथ की नगर का श्रृंगार रुद्राक्ष के बिना अधूरा.......1475 ...
पहले जताया प्यार फिर कर दिया शादी से इंकार, बेवफाई से आहत युवती ने खत्म की जिंदगी, फरेबी युवक पर मुक...
पीएम मोदी ने किया इतने हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास, कहा. दुनिया जिस भरोसेमंद साथी को त...