Wednesday, May 14, 2025
Uncategorizedउत्तर-प्रदेश

तहसीलदार को किसान ने जड़ा ऐसा थप्पड़, गूंज से हिल गया प्रशासन…लेखपाल पर गिरी गाज

लखनऊ पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क 

फिरोजाबाद के जसराना में किसान द्वारा तहसीलदार को जड़े तमाचे के मामले में एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए लेखपाल को निलंबित कर दिया है। वहीं पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एसएसपी को पत्र भेजा गया है। वहीं सोमवार को एसडीएम से किसान नेता मिले और किसानों की जमानत देने एवं तहसीलदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

शनिवार को जमीन के विवाद के मामले में तहसीलदार लालता प्रसाद नगला तुर्सी सलेमपुर गए थे। इसी दौरान उनका किसान वीरेश्वर एवं धर्मेद्र के साथ विवाद हो गया। विवाद के दौरान तहसीलदार ने तमाचा मारने का प्रयास किया तो किसान ने तहसीलदार को तमाचा जड़ दिया। मामले में कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने दोनों को जेल भेज दिया। 

 

वीडियो हुआ वायरल 
मामले का वीडियो वायरल होन के बाद भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष डाॅ. पुष्पेंद्र यादव के निर्देशन में एसडीएम से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई करने एवं जेल गए किसानों को रिहा करने की मांग की। वहीं भारतीय किसान यूनियन टिकैत से जिला अध्यक्ष प्रेम अतुल यादव व मंडल उपाध्यक्ष अजीत यादव एसडीएम से मिलने पहुंचे। एसडीएम ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए हल्का लेखपाल जगत प्रकाश को निलंबित कर दिया। वहीं पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एसएसपी को पत्र भेजा है। 

लेखपाल निलंबित
एसडीएम जसराना सत्येंद्र सिंह ने बताया कि तहसीलदार के साथ हाथापाई के समय लेखपाल एवं पुलिस बल ने अपने कर्तव्य का निर्वहन नहीं किया। लेखपाल को निलंबित करने के साथ ही पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के लिए एसएसपी को पत्र भेजा गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *