वाराणसीः बीएएमएस की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा, मम्मी पापा मैं आपसे बहुत प्यार……
वाराणसी। रामनगर थाना क्षेत्र के बटाऊबीर मोहल्ले में सोमवार की देर रात गोपाल के मकान में किराये पर रह रही अरुणिमा यादव 24 वर्ष ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका चंदौली के एकौनी गांव स्थित जीवक पैरामेडिकल व नर्सिंग कॉलेज से बीएएमएस कर रही थी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।बताया जाता हैं कि मृतका के पिता श्रीप्रकाश यादव कौशांबी जिला के संदीपन घाट थाना में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है।
मूलरूप से मऊ के घोसी थाना में सेमरी जमालपुर के निवासी हैं। मृतका के कमरें में पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला जिसपर लिखा था की मम्मी पापा मैं आप लोग से बहुत प्यार करती हूं। बाबू छोटे भाई के लिए लिखा था की अच्छे से आईएएस की तैयारी करना। मम्मी पापा का ख्याल रखना। मै जिंदगी से उब गई हूं। इसलिए जान दे रही हूं। मुझे माफ करना।
Related posts:
संघर्षों के पथ प्रदर्शक डा. भीम राव अम्बेड़कर जी का जयंती कर्मकाण्ड़ के रुप में नही उनके विचारो व सं...
चंदौली : वरिष्ठ चिकित्सक के बेटे की दर्दनाक मौत, विधायक पुत्र सहित 7 की हुई मौत..... प्रधानमंत्री ने...
गमछा लेकर पहुंचने पर महिला प्रोफेसर ने किया अपमानित, विरोध में छात्रों ने दरवाजे पर शुरू किया कीर्तन...