इंतज़ार की घड़ियां हुई समाप्त, एक बार फिर चकिया नगर पंचायत की जिम्मेदारी मिली इस EO को…….. अतिरिक्त चार्ज के तौर मिला जिम्मेदारी, शासन की ओर से आदेश जारी
चकिया /चंदौली । पूर्वांचल पोस्ट न्यूज़ नेटवर्क
एक बार फिर चकिया नगर पंचायत का के अधिशासी अधिकारी का चार्ज नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर के अधिशासी अधिकारी कृष्ण चंद्र को मिला की ओर मिला। चंदौली नगर पंचायत का चार्ज सैयदराजा नगर पंचायत के ईओ को मिला ।
इसके पहले EO चंदौली शिव कुमार चकिया का चार्ज देख रहे थें। उनका स्थानांतरण अन्य जनपद में कर दिया। जिसके बाद से ईओ विहिन चकिया नगर पंचायत चल रहा था।
बता दें कि शासन की ने चार जगहों के नगर पंचायतों का जार्च ईओ व एसडीएम को सौपा का आदेश जारी किया।
जिसमें चकिया नगर पंचायत का चार्ज एक बार फिर नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर कृष्ण चंद्र को मिला। वहीं चंदौली का चार्ज सैयदराजा नगर पंचायत के ईओ दिनेश को अतिरिक्त चार्ज मिला। ईओ विहिन नगर पंचायत के होने से नगर का विकास कार्य ठप चल रहा था।
Related posts:
हाईस्कूल की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, रात में सोने गई किशोरी सुबह पेड़ पर फंदे से लटकती मिली.......
विवाहिता ने प्रेमी संग पिया जहरीला पदार्थ, सड़क किनारे बेसुध पड़े मिले प्रेमी, युगल, जारी है इलाज......
चंदौलीः बहुचर्चित दवा व्यापारी धीरज हत्या कांड का खुलासा, ये थी हत्या की वजह, पुलिस लाइन में किया......