चंदौली डीपीआरओ ने लापरवाही बरतने पर किया निलंबित,, निरीक्षण के दौरान मिली खामियां, व्याप्त गंदगी देख भड़के, पति कभी भी आते हैं
चंदौली

मंगलवार को जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दूबे ने सकलडीहा ब्लाक के खोर ग्राम पंचायत का औचक निरीक्षण किया । जहां ग्राम पंचायत में स्थित सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन के सामने काफी गन्दगी मिला। जिसपर डीपीआरओ ने लापरवाही बरतने पर सफाईकर्मी साजदा बेगम को निलम्बित कर दिया।

बता दें कि सफाई कर्मी ग्राम पंचायत खोर विकास खण्ड सकलडीहा चन्दौली में तैनात है। मंगलवार को डीपीआरओ ने औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान डीपीआरओ ने पाया कि सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन के सामने काफी गन्दगी पाया। वही ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि गांव में कभी-कभी उनके पति आते है । उनके द्वारा भी नियमित रूप से गांव की सफाई नहीं की जाती है, जिससे गांव की गलियां, रास्ते एवं सार्वजनिक भवन आदि स्थानों पर काफी गन्दगी पायी गयी।

डीपीआरओ ने सफाईकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। निलम्बन की अवधि में साजदा बेगम सफाई कर्मी को वित्तीय हस्त पुस्तिका खण्ड-2 भाग दो से 4 के मूल नियम 53 के प्राविधानों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते, जो अर्द्ध औसत वेतन पर / अर्द्ध वेतन पर देय अवकाश के बराबर होगा।
