Friday, April 25, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया के इस स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल, प्रतिष्ठित स्कूल के छात्रों ने नाम किया रोशन…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। शुक्रवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 10 व कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर जनपद सहित गांव व माता पिता का नाम रोशन किया।

स्थानीय विकास खंड अतर्गत प्रतिष्ठित डालिम्स सनबीम स्कूल के छात्र, छात्राओं ने कक्षा 10 व बारहवीं के परीक्षा परिणाम में अपना परचम लहराया। जिसमें कक्षा 10 का परिणाम 98.8 प्रतिशत रहा। वहीँ कक्षा 12 का परिणाम 93.5 प्रतिशत रहा। कक्षा 10 में आकाश यादव के कुल 89.2 प्रतिशत रहा। जिसमें विज्ञान में 95 एवं गणित में 97 अंक रहे। वहीं पीयूष पांडे के सामाजिक विज्ञान में 99 प्रतिशत अंक रहे। कक्षा 12 में शिवांश राय के 92.4 प्रतिशत अंक विज्ञान वर्ग में रहा। अंग्रेजी में अधिकतम 95 और म्यूजिक में 96 अंक रहे। सामाजिक विज्ञान मे अंकिता सिंह के 94 प्रतिशत, किशन 96 प्रतिशत, अनन्या एवं मनस्वी तिवारी के 95 प्रतिशत अंक रहे। अँग्रेजी में अनन्या के 91 प्रतिशत अंक, शुभम पांडेय के 92 प्रतिशत अंक रहे। हिन्दी में रागिनी चौधरी के 91 प्रतिशत अंक और पीयूष पांडे के 93 प्रतिशत अंक रहे। विद्यालय के प्रबंधक डॉ. विवेक प्रताप सिंह व प्रधानाचार्य बी एस राय ने बच्चों व शिक्षकों को बधाइयां दी और निरंतर आगे सफल होते रहने के लिए शुभकामनाएं दीं। बच्चों ने अपने परिणाम से विद्यालय को गौरवांवित किया और अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और अभिभावक को दिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *