Monday, April 29, 2024
Uncategorized

चंदौली: भाजपा विधायक के गांव में पूर्व प्रधान के नेतृत्व में लोगों ने किया प्रदर्शन…….खराब गुणवत्ता को लेकर…..ठेकेदार पर गुणवत्तापूर्ण कार्य नही करने व कोरमपूर्ति का आरोप लगाया

 

सकलडीहा, चंदौली

ताजपुर गांव में हरिहरपुर और गैस गोदाम मार्ग पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क का विशेष मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। रविवार को ग्रामीणों ने विभागीय ठेकेदार पर गुणवत्तापूर्ण कार्य नही करने व कोरमपूर्ति का आरोप लगाया है। स्थानीय लोगों ने सैयदराजा विधायक सुशील सिंह को समस्या से अवगत कराते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने की मांग किया है। विधायक ने बेहतर कार्य कराने का भरोशा दिलाया है।

पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सकलडीहा अलीनगर मुख्य मार्ग से ताजपुर गैस गोदाम की ओर जाने वाली शंभूनाथ सिंह के घर तक करीब छह सौ मीटर और हरिहरपुर आश्रम मार्ग करीब डेढ़ किलोमीटर विशेष मरम्मत के तहत कार्य होना है। इस कार्य के लिये विभाग की ओर से करीब अठ्ठारह अठ्ठारह लाख रूपये धन स्वीकृत है। इसी गांव के विधायक सुशील सिंह मतदाता है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभागीय ठेकेदार द्वारा सड़क की गिट्टी को उखाड़कर बगैर बख्सी दिये सिर्फ कोरमपूर्ति किया जा रहा है। ऐसे में सड़क पहली ही बरसात में उखड़ जायेगा। गुणवत्ता पूर्ण कार्य नही होने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताया है। सैयदाराजा विधायक सुशील सिंह को फोन कर शिकायत दर्ज कराते हुए मानक के अनुरूप कार्य कराने और जिला प्रशासन से सड़क निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग किया है।

इस मौके विरोध जताने वालों में पूर्व प्रधान अमित सिंह, विक्की सिंह, चंदन मौर्या, अंकुर सिंह, शिवशंकर कुशवाहा, राहुल सिंह, संदीप सैनी, मुन्ना सिंह सहित अन्य मौजूद रहे

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *