विधायक को प्रशासन ने किया हाउस अरेस्ट, बिना निमंत्रण महोत्सव में जा रही थीं……..आज रहे थे गृहमंत्री व सीएम,, विधायक ने कहा निमंत्रण मिला था पर
इलाहाबाद, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
समाजवादी पार्टी की सिराथू विधायक पल्लवी पटेल को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है। बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार को कौशांबी महोत्सव का आयोजन किया गया है, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिरकत कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सपा की विधायक पल्लवी पटेल के आने की सूचना पुलिस प्रशासन को मिली तो उन्हें उनके घर में ही नजरबंद कर दिया गया।


बताया जा रहा है कि कौशांबी महोत्सव के लिए पल्लवी पटेल को निमंत्रण नहीं दिया गया है। इससे नाराज होकर पल्लवी बिना निमंत्रण के ही कार्यक्रम में शिकरत करने की तैयारी कर रही थीं। खुफिया विभाग से इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उन्हे उनके घर में ही नजर बंद कर दिया है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।


