ध्रुव मार्क 3 हेलीकॉप्टर की कराई गई जबरन लैंडिंग, परीक्षण कर रहे थे पायलट…..
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
कोच्चि में भारतीय तटरक्षक बल के ध्रुव मार्क.3 हेलीकॉप्टर की जबरन लैंडिंग कराने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार ये घटना तक की है जब जब बल के पायलट हेलिकॉप्टर का परीक्षण कर रहे थे। चॉपर करीब 25 फीट की ऊंचाई पर था, तभी उसे जबरन लैंडिंग करनी पड़ी। आईसीजी एएलएच ध्रुव बेड़े के संचालन को फिर से शुरू करने की दिशा में काम कर रहा है।
सूत्रों ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने प्रशिक्षण उड़ान भरी थी। हेलीपैड से उड़ान भरते की हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान एक घायल होने की खबर है। प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार एक व्यक्ति के हाथ की हड्डी टूट गई है। तटरक्षक एन्क्लेव सीआईएएल परिसर में स्थित है। बता दें कि मुंबई के तट पर आठ मार्च को नौसेना के एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
Related posts:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले. 5 साल में पीएम मोदी के नेतृत्व में यूपी ने ऊर्जा के क्षेत्र में ...
चकियाः अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग, तीन घरों के चपेट में आने से गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक.....
चंदौली - स्कूल बंद , 2 दिन के लिए DM ठंड को देखते हुए दिया निर्देश....सभी स्कूल बंद...... आदेश न मान...