Friday, April 25, 2025
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

इस हादसे की सीएम ने 7 द‍िन में मांगी र‍िपोर्ट, एसपी एमएलए के बेटे सह‍ित तीन पर एफआईआर……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। वजीरहसन रोड स्थित पांच मंजिला अलाया अपार्टमेंट मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे अचानक ढ़ह गया था। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के साथ सेना करीब 15 घंटों से रेस्‍क्‍यू आपरेशन कर 15 लोगों को सुरक्ष‍ित बचाया है। अभी भी कुछ लोग फंसे हुए हैं। ज‍िनसे फोन पर बातचीत की जा रही है। साथ ही आक्‍सीजन सपोर्ट भी द‍िया जा रहा है।

सपा व‍िधायक शाह‍िद मंजूर के बेटे पर दर्ज हुई गैर इरादतन हत्‍या की

अलाया अपार्टमेंट मामले में हजरतगंज कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज की गई है। आरोपितों में मोहम्मद तारिक, सपा व‍िधायक शाह‍िद मंजूर का बेटा नवाजिश शाह‍िद और फाहद याजदानी का नाम शामिल है। तीनों के ख‍िलाफ आइपीसी की 323, 308, 420, 120 धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *